स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन दिवसीय T20 टुर्नामेंट के दुसरा मैच हो रहा है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है। आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच अपने नाम किया। और भारतीय टाम चाहेगी की आज का मैच भी जीतकर सीरीज़ पर कब्जा जमा ले। वहीं न्यूज़ीलैंड की टीम भी इस इरादे के साथ उतर रही है कि मैच जीतकर इस सीरीज में अपनी उम्मीद बनाए रखे।
पहले मुकाबले में भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के शानदार पारी और डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की नियंत्रित गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मैच में जीत दर्ज़ करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध सभी प्रारूपों में लगातार हार के क्रम को तोड़ा।
इन खिलाड़ियों से है खास उम्मीदें
आज के मैच में भी भारत के शीर्ष बल्लेबाज़ों से उसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। खास उम्मीदें सूर्यकुमार यादव से लगी हुई हैं। इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर तीसरे क्रम में बल्लेबाज़ी का मौका सूर्यकुमार यादव को दिया गया। और इसका फायदा उठाते हुए युवा खिलाड़ी ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली। और 42 गेंद खेलकर 62 रन बनाए। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि आज के मैच में भी सूर्यकुमार यादव तीसरे क्रम पर ही बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। वहीं गेंदबाज़ी में भारतीय फैंस की उम्मीदें अश्विन और भुवनेश्वर कुमार से बंधी हुई हैं।
The post भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाज़ी का फैसला, सीरीज़ पर कब्जा जमाने की नियत से उतर रही है टीम ब्लू appeared first on The Rural Press.