Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
भिलाई में स्वच्छता की कतार:एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बच्चों ने 36 हजार 700 साबुन से लिखा- ‘हमर भिलाई, स्वच्छ भिलाई’

दुर्ग। दुर्ग जिले में बाल दिवस के अवसर पर 14 नवंबर को 36 हजार 700 साबुन रखकर बच्चों ने स्वच्छता के लिए अनोखा संदेश दिया है। इस काम के लिए मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

ट्रस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्वच्छता की यह कतार स्वच्छ भिलाई की तर्ज पर कराई है। 14 नवंबर बाल दिवस पर स्वर्गीय वासुदेव चंद्राकर क्रिकेट स्टेडियम दुर्ग में 36700 साबुन की सबसे लंबी कतार बनाई गई। इस काम में बच्चों ने भी अपना सहयोग दिया। आज तक साबुन की इतनी लंबी कतार पहले नहीं बनाई गई है, इसलिए उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

कार्यक्रम में दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को देखकर काफी सराहना की और कहा कि यह एक नया स्वच्छता का कॉन्सेप्ट है। इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।

The post भिलाई में स्वच्छता की कतार:एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज, बच्चों ने 36 हजार 700 साबुन से लिखा- ‘हमर भिलाई, स्वच्छ भिलाई’ appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/cleanliness-queue-in-bhilai-name-registered-in-asia-book-of-records-children-wrote-with-36-thousand-700-soap-hummer-bhilai-clean-bhilai/