मुंबई। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की अपकमिंग फिल्म छोरी का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। नुसरत भरुचा की ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। नुसरत भरुचा इस मूवी के माध्यम से दर्शकों को डराने के लिए आ रही हैं। फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया ने कहा है, “छोरी एक ऐसी अनोखी कहानी है, जो बड़े दर्शकवर्ग को पसंद आएगी। हमारा उद्देश्य छोरी जैसी हॉरर कहानी को बड़े दर्शकवर्ग तक लेकर जाना है। अमेजन प्राइम वीडियो जैसा प्लेटफॉर्म इस कहानी के लिए एकदम सही है क्योंकि इसके माध्यम से यह फिल्म करोड़ों लोगों तक पहुंच जाएगी। बहरहाल छोरी का ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। जाहिर है कि यह फिल्म लोगों के बीच में धमाल मचाने वाली है.