नई दिल्ली : देश में एक ऐसी टेक्नॉलॉजी आई है जिसके आने के बाद देश के लोगों के जीवन से जुड़ी एक बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा और इसके साथ ही भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग जाएगा। दरअसल भारत में देश के नागरिकों की ही तरह जमीनों की विशेष पहचान निर्धारित करने की प्रक्रिया जारी है। जमानों की यह पहचान संख्या हमारे आधार नम्बर कू तरह ही काम करेगी। अब देश मे भू स्वामियों को उनके भूमियों की विशेष पहचान संख्या दी जाएगी। ये पहचान संख्याएँ अल्फा न्यूमेरिक (Alpha-Numeric) होंगी अर्थात ये अक्षरों और अंकों के संयोग से बनेंगी। इन भू पहचान संख्याओं को ULPIN (Unique Land Parcel Identification Number) के नाम से जाना जाएगा।
यह ULPIN समस्त बैंकों और सरकारी संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा। जिस तरह आज किसी भी काम के तिए आधार कार्ड से किसी व्यक्ति की पहचान होती है, ठीक ऐसे ही जिस स्थान पर भी जमीन के पहचान की आवश्यकता पड़ेगी, वहां ULPIN के आधार पर काम किया जाएगा। ULPIN का वितरण अक्षांश और देशांतर रेखाओं के आधार पर किया जाएगा।
ULPIN के आने से होंगे ये फायदे
कहाँ तक पहुँची है प्रक्रिया?
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post भू स्वामियों की समस्याओं और भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश, जमीनों का बनेगा “आधार कार्ड” appeared first on The Rural Press.