जयपुर।प्रदेश में मिशन 2023 के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की नई मंत्री परिषद में दलित एसटी और मुस्लिम चेहरों पर बड़ा दांव खेला गया है. सरकार के 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री आज शपथ लेंगे. 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसमें पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं. 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया है और मंत्री परिषद में तीन महिलाओं को जगह दी गई है. राजस्थान में मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर सचिन पायलट ने मीडिया से चर्चा की।श्री पायलट ने कहा कि सभी मंत्रियों से बातचीत के बाद फैसला लिया गया है कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर काम कर रही है, आगे भी करती रहेगी ।उन्होने कहा कि दलित वर्ग को विशेष महत्व दिया गया है,आदिवासियों का भी स्थान बढ़ाया गया है, सोनिया गांधी और राहुल गांधी का धन्यवाद,महिलाओं की भागीदारी को कैबिनेट में बढ़ाया गया है ।बातचीत मे उन्होने कहा कि मेरी भूमिका कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता की है, मैं हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए काम करता रहूंगा ।सचिन ने कहा कि मैंने जो मुद्दे उठाए थे उनको पुनर्गठन में तरजीह दी, मेरी मांग व्यक्ति विशेष के लिए नहीं थी, मेरी मांग दलित, महिला, जनजाति वर्ग को आगे बढ़ाने की थी ।
खुद की भूमिका को लेकर कहा पायलट ने, कहा-‘जो भी कांग्रेस पार्टी में मुझे 20 साल में जो जिम्मेदारी दी है, मैंने पूरी ताकत और निष्ठा के साथ निभाया हैं ।चर्चा के दौरान उन्होने कहा कि-‘निगम बोर्ड संसदीय सचिव बनेंगे, सभी को साथ लिया जाएगा, महिलाओ का प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है, मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय सामाजिक संतुलन बिठाया गया है।उन्होने कहा कि ‘पूरी कांग्रेस पार्टी सोनिया,राहुल और प्रियंका जी के नेतृत्व में काम कर रही है,हम सभी मिलकर एकजुट होकर काम करेंगे,मिलकर भाजपा के कुकर्म जनता के सामने लेकर जाएंगे,पूरी पार्टी और पूरे नेतृत्व ने मिलकर लिए हैं निर्णय’ । ‘हमारी सरकार में दलित समाज के लोगों को अच्छी संख्या में कैबिनेट की जगह, एसटी तबके को भी अच्छी जगह मिली है, जो तबका हमेशा कांग्रेस के साथ था उसे जगह मिली है, सोनियाजी,माकनजी,राहुलजी,प्रियंकाजी और गहलोत जी का धन्यवाद ।श्री पायलट ने कहा-‘खुशी है कि जो कमी है उसे पूरा किया है, गहन चिंतन और चर्चा विमर्श के बाद नेतृत्व कदम उठाया है, उससे अच्छा संकेत जा रहा है पूरे प्रदेश में, 4 दलित विधायकों को जगह दी है’ ।उन्होने कहा ‘बोर्ड, निगम और पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी समेत अन्य अपॉइंटमेंट होंगे, 22 महीने बाद चुनाव है, हमे मुस्तेद रहना है, 2023 में हम फिर से सरकार बनाएंगे’।
The post मंत्रिमंडल पुनर्गठन को लेकर बोले पायलट-मैंने जो मुद्दे उठाए थे उनको पुनर्गठन में तरजीह दी..बोर्ड, निगम और पार्लियामेंट्री सेक्रेटरी समेत अन्य अपॉइंटमेंट होंगे appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.