बिलासपुर :- देश मे लॉक डाउन की वजह से सबसे अधिक किसी को परेशानी हुई है तो वह मजदूरों को हुई है। हजारों किलोमीटर पैदल चलकर कोई घर पहुँचा तो कोई आज भी कही फँसा हुआ है, ऎसे में ट्रेन का चलना उनके लिए एक नई सुबह की तरह प्रदर्शित हुई है।जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में फँसे प्रवासी मजदूरों के लिए रेलवे ने आज शुक्रवार को अपनी पहली स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है जो कि एक बड़ी खबर के रूप में सामने आयी है।लॉक डाउन में फँसे मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई इस ट्रेन में 1200 मजदूर सवार है।इस ट्रेन के चलने से मजदूरों को बड़ी राहत मिली है ऐसे और कितने रेलगाड़ियों का चलना होगा इस पर अभी रेल प्रशासन ने कोई पुख्ता जानकारी नही दी है। रेल्वे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार ने बताया कि तेलंगाना से खुली इस स्पेशल ट्रेन के 24 डिब्बों में लगभग 1200 प्रवासी मजदूर है।इसके अलावा और भी ट्रेने चलाई जायेंगी की नही इस पर आज शुक्रवार को निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने जानकारी दी कि ट्रैन आज सुबह 4:50 बजे तेलंगाना के लिंग परल्ली से खुली है जो झारखंड के हटिया जा रही है।
The post मजदूरों को मिली बड़ी राहत,घर पहुँचने चली पहली ट्रेन आज शुरू appeared first on Chhattisgarh Times News.