भोपाल : राज्यपाल श्री लालजी टंडन को मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन भोपाल ने कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ प्रधानमंत्री केयर फण्डके लिये 2 लाख 50 हजार रुपये का चैक आजराजभवन में सौंपा। श्री टंडन ने समिति के प्रयासों की सराहना की है।
राज्यपाल को समिति पदाधिकारियों ने बताया कि समिति की प्रादेशिक जिला इकाईयों द्वारा वहाँ के लेखकों एवं साहित्यकारों से राशि संकलन किया गया है। यहजानकारी भी दी गई कि हिंदी भवन न्यास द्वारा कुछ दिनों पूर्व कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ 2 लाख रुपये की राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री राहत कोष में भी जमा कराई गयी थी।
समिति की ओर से चैक राष्ट्रभाषा प्रचार समिति केमंत्री संचालक श्री कैलाशचंद्रपन्त, उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री रघुनन्दन शर्मा, हिंदी भवन के निदेशक डॉ. जवाहर कर्नावट एवं न्यासी श्री सुशील केडिया द्वारा प्रदान किया गया।
The post मध्यप्रदेश : राज्यपाल टंडन को राष्ट्रभाषा प्रचार समिति ने चैक भेंट किया appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.