रायगढ़ ।भेंट मुलाकात दौरे पर रायगढ़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने आज अब से थोड़ी देर पहले पत्रकारों से चर्चा में कहा कि चिटफंड डायरेक्टर पर लगातार कार्रवाई हो रही है, 6 सौ से अधिक डायरेक्टर जेल में हैं।निवेशकों का पैसा भी उनके खाते में जा रहा है। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जो चिटफंड मालिकों की संपत्ति कुर्क करके निवेशकों को पैसा वापस कर रहा है।
एक अन्य प्रश्न पर सीएम ने कहा विपक्ष के साथी गोबर खरीदी की आलोचना कर रहे हैं जबकि हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने भी हमारी सरकार की योजना की तारीफ की है। कर्मचारियों की हड़ताल और मांगों पर सीएम ने कहा कि क्या महंगाई किसानों के लिए नहीं है, मजदूर के लिए नहीं है, पत्रकारों के लिए नहीं है, आम जनता के लिए नहीं है।हम शनिवार रविवार छुट्टी दे रहे, ओल्ड पेंशन स्कीम भी लागू भी की है।सीएम ने कहा कि मैं फिर से अपील करता हूं काम पर वापस आएं कर्मचारी। हम शिक्षकों की लगातार भर्ती कर रहे हैं, पुलिस में भी लगातार भर्ती हो रही है।
The post महंगाई क्या केवल कर्मचारियों के लिए है, फिर से कहता हूं काम पर लौटें– सीएम बघेल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.