जांजगीर चांपा. जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में घरेलू विवाद के कारण फिनाइल पी लेने का मामला सामने आ रहा है. माँ और बेटे के बीच घरेलू विवाद को लेकर माँ ने फिनाइल पी लिया. माँ के फिनाईल पिने के बाद 4 बेटे और बेटियों ने भी फिनाइल पी लिया जिसके बाद पांचों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना के बाद गांव वालों ने एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद उन्हें अकलतरा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया मगर अकलतरा में ईलाज नहीं होने से स्थिति देखते हुए इन पांचों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. यह मामला अकलतरा थानांतर्गत फरहदा गांव का है. जिसके बाद अकलतरा पुलिस जांच में जुटी हुई है.
The post माँ और बेटे के बीच घरेलू विवाद को लेकर माँ ने पीया फिनाइल.. माँ को देख 4 बेटे बेटियों ने भी पीया.. हालत गंभीर.. appeared first on FatafatNews.Com.