कांकेर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले जाने-माने मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार के खिलाफ हो रही कार्रवाई का नक्सलियों ने बैनर लगा कर विरोध किया है। इन बैनरों को कांकेर के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के बाजार में लगाया गया है।
ये बैनर उत्तर बस्तर डिवीज़नल कमिटी द्वारा लगाया गया है। इन बैनरों में कहा गया है कि मानवाधिकार कार्यकर्ता आदिवासी हितैषी हिमांशु कुमार को फ़र्ज़ी केसों में फंसाकर गिरफ्तार करना बंद करो। इसके अलावा बैनर में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं पर चलाये जा रहे राज्य हिंसा की निंदा करने कहा गया है।
बता दें कि हिमांशु कुमार ने सुकमा जिले के गोमपाड़ में 16 आदिवासियों के मारे जाने के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस व केन्द्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ सीबीआई साल 2009 में जांच की मांग की थी। उन्होंने साल 2009 में सुकमा जिले की तीन अलग-अलग घटनाओं में ग्रामीणों की मौत को लेकर अपनी तरफ से रिकार्ड किए गए बयानों के आधार पर याचिका दायर की थी। जिसपर इस साल सुप्रीम कोर्ट ने जांच की मांग को खारिज कर हिमांशु को पांच लाख रुपए का जुर्माना देने का आदेश दिया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…