राजधानी से दर्दनाक घटना सामने आई है…रविवार रात एक युवक ने अपनी तीन साल की भांजी की गला रेतकर हत्या कर दी.. बताया जा रहा है कि युवक को परिजनों ने काम करने के लिए कहा था.. जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया….परिजन ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया…परिजनों ने बताया कि… आरोपी का इलाज चल रहा है…हालांकि आरोपी पूर्व में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है…यह घटना जहांगीराबाद इलाके की बताई जा रही है…
जानकारी के मुताबिक मोइन अपने परिवार के साथ यहीं रहते हैं। रविवार को उनकी बेटी रुमेशा को उसकी मां अपने मायके ले गई थी जो पास ही है। रात को बच्ची की नानी ने उन्हें खाने पर रोक लिया। रुमेशा भी खेलते हुए अपने मामा के पास चली गई। पर उसे क्या पता था कि उसका यही मामला उसके लिए काल बनने वाला है। फराज दिमागी तौर पर कमजोर है। उसके परिजन ही उसकी देखरेख करते हैं। इसी कारण वे उसे बाहर भी नहीं जाने देते हैं। रुमेशा अपने मामा से कुछ दिलाने की जिद कर रही थी। इसी दौरान वह रोने लगी। परिजन फराज को सही ढंग से रहने की समझाइश दे रहे थे। बातों ही बातों में परिजनों ने उससे कुछ काम करने को भी कहा। इसके बाद परिवार ने काम करने का बोला। इस पर गुस्से से तमतमाते हुए उसने कहा कि अभी काम करके दिखाता हूं। आरोपी एक छुरी लेकर आया और देखते ही देखते मासूम भांजी का गला काट दिया। हादसे को देखकर चींख पुकार मच गई। मासूम के गले से खून का धारा बह गई। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही बहुत खून बह चुका था। परिवार के लोगों ने मासूम को आरोपी मामा से दूर किया। बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।