जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के नैला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई..जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि शनिवार को एक बुजुर्ग महिला प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी मालगाड़ी के बीच से दूसरे प्लेटफॉर्म की तरफ जा रही थी. तभी मालगाड़ी चल गई और महिला का दायां पैर पहिए के नीचे आ गया। हादसे के बाद महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया..वहीं रेलवे अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।