Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी कायम न रखने, थूककर गंदगी फैलाने पर निगम जोन 7 ने 13 दिनों में 604 लोगो से कुल 81700 रू. जुर्माना वसूला

रायपुर – रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषानुसार नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु लाॅकडाउन अवधि में नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार के आदेषानुसार नगर निगम के सभी आठ जोनों के नगर निवेष एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों की टीमों द्वारा प्रतिदिन निरंतर जनस्वास्थ्य हितकारी सामाजिक दूरी के सिद्धांत का पालन न करने, अनिवार्य नियम मास्क न पहनकर नियम तोडने, सडक को थूककर गंदगी फैलाने वाले पर निरंतर जुर्माना कार्यवाही संबंधितों को समझाईष व कडी हिदायत देते हुए की जा रही है।

जोन 7 कमिष्नर श्री विनोद पाण्डेय ने बताया कि जोन स्तर पर मुख्य बाजार क्षेत्र जयस्तंभ चैक, आमापारा चैक, लाखे नगर चैक, गोलबाजार एवं सिटी कोतवाली थाना के पास मुख्य बाजार क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से जन-जन की स्वास्थ्य रक्षा हेतु स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता लाने प्रतिदिन निरंतर पुलिस प्रषासन के विषेष सहयोग से जोन 7 स्वास्थ्य विभाग व नगर निवेष विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। विगत 19 अपै्रल से लेकर विगत 1 मई 2020 तक 13 दिनों के भीतर प्रतिदिन अभियान चलाकर जोन 7 अमले द्वारा कुल 81700 रू. का जुर्माना मास्क नहीं लगाने वाले

सामाजिक दूरी का पालन न करने वाले, थूककर गंदगी फैलाने वाले कुल 604 लोगो से कडी हिदायत देकर वसूला जा चुका है। इसमें जोन 7 ने मास्क न लगाने वाले 318 लोगो पर 31800 रू., सडक पर थूककर गंदगी फैलाने वाले 73 लोगो पर 7300रू, एवं सामाजिक दूरी के जनस्वास्थ्य हितकारी सिद्धांत का पालन नहीं करने वाले 213 लोगो पर 42600 रू. जुर्माना किया जा चुका है। कुल 604 लोगो पर 81700 रू. जुर्माना किया गया है। जनस्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा हेतु नगर निगम का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

The post मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी कायम न रखने, थूककर गंदगी फैलाने पर निगम जोन 7 ने 13 दिनों में 604 लोगो से कुल 81700 रू. जुर्माना वसूला appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.

http://mediapassion.co.in/?p=54446