राजनांदगांव (अंबागढ़ चौकी)।राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर नक्सल ऑपरेशन के मुख्यालय से काफी नजदीक पुलिस की नक्सालियों के साथ मुठभेड़ हुई है। सर्चिंग पर निकले पुलिस पार्टी और नक्सलियों की आमने-सामने की एकाएक लड़ाई हो गई।घटना देर रात 10:00 से 11:00 के बीच की बताई जा रही है। सूत्रों ने बताया कि मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकली थी। उसी दौरान जंगल में पहले से घात कैंप कर बैठे नक्सलियों से आमना-सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाही शुरू की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
आधी रात तक पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ और दोनों ओर से भारी गोलीबारी की खबर है। इसी दौरान मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। बताया गया कि उनके पेट से गोली आर-पार हो गई।
चार नक्सलियों के इस मुठभेड़ में मारे जाने की भी खबर है, जिसमें 2 महिला नक्सली भी शामिल है। उनके शव फोर्स ने बरामद कर लिया है। मौके पर एके-47 भी सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है। घटना की खबर लगते ही एसपी जितेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच गए हैं।
राजनांदगांव के मदनवाड़ा के पास परधौनी गांव में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दौरान मदनवाड़ा के थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा जी की शहादत का समाचार दुःखद है।
मैं उनकी शहादत को नमन करता हूँ। ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करे।
इस मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गये हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 9, 2020
The post मुठभेड़ में मदनवाड़ा TI शहीद, 2 महिला समेत 4 नक्सली ढेर appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.