Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
यात्रियों के लिए जरुरी खबर, इन ट्रेनों के रूट और टाइम में किया गया बदलाव, रेलवे ने जारी की लिस्ट

नई दिल्ली। अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के काम के चलते ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अमृतसर-मननवाला स्‍टेशनों के बीच रोड-अंडर-ब्रिज के काम के चलते 18 नवंबर, 22 नवंबर और 25 नवंबर को करीब 6 घंटे के लिए ट्रैफिक ब्‍लॉक किया जायेगा। रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ और बदलाव भी किए है।

अस्‍थायी रूप से प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

इसके तहत रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या (12951/12952) नई दिल्‍ली-मुबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस को 18.11.2021 से नागदा स्‍टेशन पर छ: महीने की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए निम्‍नानुसार ठहराव का फैसला लिया गया है।

मननवाला-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से कैंसिल 21.11.2021 और 24.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (02903) मुम्‍बई सेंट्रल-अमृतसर स्‍पेशल अपनी यात्रा मननवाला पर खत्म करेगी। यह रेलगाड़ी मननवाला-अमृतसर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी।

इन रूट में बदलाव

  • 21.11.2021 को प्रस्‍थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या (09415) अहमदाबाद-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा स्‍पेशल बारास्‍ता जलंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट जंक्शन होकर जायेगी। यह रेलगाड़ी ब्‍यास, अमृतसर और बटाला स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • 17.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (02903) मुम्‍बई सेंट्रल-अमृतसर स्‍पेशल बारास्‍ता ब्‍यास-तरनतारन-अमृतसर होकर जायेगी।
  • 18.11.2021, 22.11.2021 और 25.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (09225) जोधपुर-जम्‍मूतवी स्‍पेशल बारास्‍ता जलंधर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट जंक्शन होकर जायेगी। यह रेलगाड़ी ब्‍यास,अमृतसर, वेरका, बटाला, धारीवाल और गुरदासपुर स्‍टेशनों पर नहीं रुकेगी।
  • इन ट्रेनों का समय रि शेड्यूल
  • 19.11.2021,23.11.2021 और 26.11.2021 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्‍या (02716) अमृतसर-श्री हजूर साहिब नांदेड स्‍पेशल अपने निर्धारित समय तड़के सुबह 04.25 बजे की जगह पर तड़के 05.25 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  • रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कुछ और बदलाव भी किए है। इसके तहत रेलवे ने रेलगाड़ी संख्‍या (12951/12952) नई दिल्‍ली-मुबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस को 18.11.2021 से नागदा स्‍टेशन पर छ: महीने की प्रयोगात्‍मक अवधि के लिए निम्‍नानुसार ठहराव का फैसला लिया गया है।
  • रेलगाड़ी संख्‍या (12951) मुबई सेंट्रल-नई दिल्‍ली राजधानी एक्‍सप्रेस नागदा स्‍टेशन पर मध्‍यरात्रि 01.08 बजे आगमन के बाद मध्‍यरात्रि 01.10 बजे प्रस्‍थान करेगी।
  • वहीं, वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्‍या (12952) नई दिल्‍ली-मुबई सेण्‍ट्रल राजधानी एक्‍सप्रेस रात 11.57 बजे आगमन के बाद रात को ही 11.59 बजे प्रस्‍थान करेगी. बता दें, दोनों दिशाओं में यह ठहराव 2-2 मिनट के लिए होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

The post यात्रियों के लिए जरुरी खबर, इन ट्रेनों के रूट और टाइम में किया गया बदलाव, रेलवे ने जारी की लिस्ट appeared first on The Rural Press.

https://theruralpress.in/important-news-for-passengers-changes-made-in-the-route-and-timing-of-these-trains-railways-released-list/