दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को दिल्ली में बीजेपी की बैठक हुई। बैठक में बीजेपी ने यूपी की जीत के लिए चेहरे तय किए. गृहमंत्री अमित शाह को बृज क्षेत्र और पश्चिम का प्रभारी बनाया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अवध और काशी क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गोरखपुर और कानपुर क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। बीजेपी ने पहली बार हुआ है कि दिग्गज चेहरों को क्षेत्रवार प्रभारी बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रमों को लेकर बातचीत हुई, बैठक में चुनाव प्रभारी धर्मेद्र प्रधान, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल और यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल हुए थे।