लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दो तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कीं। ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे हुए चल रहे हैं और दोनों के बीच किसी बात पर चर्चा हो रही है। एक तस्वीर आगे से ली गई है जबकि दूसरी तस्वीर पीछे की ओर से खींची गई है। योगी ने तस्वीरों के साथ एक कविता भी पोस्ट की है।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्ट की गई योगी की इन तस्वीरों के चुनावी मायने निकाले जा रहे हैं। योगी ने जो लिखा वह भी सियासती संकेत देने वाला है। दोनों की गुफ्तगू भी सियासी नजर आ रही है।
‘आएंगे योगी जी और मोदी जी’
योगी ने लिखा, ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है।’ इस तस्वीर को लेकर बलिया सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘चाहे जितना जोर लगालो जीतेगी बीजेपी ही आएंगे फिर योगी जी आएंगे फिर योगी जी।’