शिवनाथ कॉलोनी, भरका पारा, केसर नगर एवं डोंगरगांव विकासखण्ड में मिले मरीज
राजनांदगांव . कोरोना संक्रमण का खतरा अब लोगों के दिमाग से निकल चुका है। न तो ज्यादातर लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। सर्दी-जुकाम के आगे लोग कोरोना संक्रमण के प्रति बेपरवाह हो गए हैं। ऐसे में संक्रमण बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
अस्पताल से बाजार तक लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे है। जिला अस्पताल में चिकित्सक तो मास्क लगाकर काम करते हुए मिले, मगर इलाज के लिए आने वाले अधिकांश मरीज बिना मास्क के नजर आ रहे है वहीं शहर के बाजारो में लोगों के चेहरे से मास्क हट गया है .
आज 21 नवम्बर को शहर में कुुल 4 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है जिसमें शिवनाथ कॉलोनी में 2, भरका पारा में 1 एवं केसर नगर में 1 कोरोना वहीं ग्रामीण अंचल के डोंगरगांव विकासखण्ड में 2 मरीजों की पहचान की गई है ।
The post राजनांदगांव : लोगों की बढ़ती लापरवाही के चलते जिले में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंंकडे appeared first on कडुवाघुंट.