जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होना है, इससे पहले सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। रविवार को पार्टी प्रदेश के कार्यालय में पीसीसी की मीटिंग में सभी विधायकों को बुलाया गया है। इससे पहले गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी और रघु शर्मा के इस्तीफे मंजूर कर लिये गए हैं। सूत्रों के मुताबिक सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सहमति बनने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो रहा है। सचिन पायलट गुट से हेमाराम चौधरी ,बृजेन्द्र ओला, दिपेंद्र सिंह शेखावत, रमेश मीणा और मुरारीलाल मीणा को मंत्रिपद मिल सकता है। गहलोत खेमे से बीएसपी के राजेंद्र गुढा, निर्दलीय महादेव खंडेला, संयम लोढ़ा और कांग्रेस के महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल जाट, मंजू मेघवाल, जाहिदा खान और शंकुतला रावत को मंत्री बनाने की संभावना है।