Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
राज्य सरकार द्वारा अब घर वापसी के लिए 3 की जगह अब 7 राज्य हेल्प लाइन नंबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग ने लॉकडाउन की वजह से देश व प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में फंसे लोगों की घर वापसी की मुहिम को और तेज कर दिया है। लोगों की मदद के लिए हेल्प लाइन का विस्तार किया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वापस उनके घर सकुशल लाया जा सके। सरकार द्वारा स्थापित हेल्प डेस्क पर लगातार बड़ी संख्या में आ रहे फोन कॉल को ध्यान में रखते हुए राज्या सरकार ने उनका विस्तार किया है। 3 हेल्पलाईन नंबर को बढ़ाकर अब 7 कर दिया गया है जो कि 30 लाईनों के साथ संचालित होंगे। यह सभी हेल्पलाइन नंबर सभी राज्यों के लिए उपलब्ध रहेंगें। इनके जरिए लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी जल्द घर वापसी सुनिश्चित की जा सकेगी। यह सभी हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे संचालित होंगे। राज्य सरकार को उपलब्ध ताजा आंकडों के अनुसार अभी छत्तीसगढ के करीब एक लाख सत्रह हजार श्रमिक दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं।

राज्य हेल्पलाईन नंबर

(1) 0771-2443809

(2) 91098-49992

(3) 75878-21800

(4) 75878-22800

(5) 96858-50444

(6) 91092-83986

(7) 88277-73986

सीमित अवधि के लिए (सुबह 9.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक)

राज्य का नाम हेल्पलाईन नंबर

उत्तर प्रदेश 75878-21800,96858-50444

दिल्ली और हरियाणा 74772-13986

बिहार 88199-53807

पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्य 83494-68006

श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त हेल्पलाईन के अलावा राज्य वापसी के लिए इच्छुक व्यक्ति अथवा उनके रिश्तेदार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित जिले के कलेक्टर कार्यालय में श्रमिकों/व्यक्तियों के पूर्ण नाम, पता, मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड इत्यादि के विवरण लिखित आवेदन प्रस्तुत करा सकते हैं।छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने हेतु संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य वापसी हेतु मांग कर रहे श्रमिक/व्यक्तियों के लिए राज्य शासन द्वारा ट्रेन की मांग की गई है, ट्रेन की अनुमति मिलने पर चलाई जाएगी। हाॅटस्पाट जिलों को छोड़कर अन्य जिलों से अपने स्वयं के साधन/व्यय से छत्तीसगढ़ आने वाले व्यक्तियों द्वारा अपनी पूर्ण विवरण के साथ वर्तमान में जहाॅ हैं, उसी राज्य के स्थानीय जिले के कलेक्टर कार्यालय से अनुमति हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत कर एवं अनुमति प्राप्त होने पर, वे आ सकेंगे।

The post राज्य सरकार द्वारा अब घर वापसी के लिए 3 की जगह अब 7 राज्य हेल्प लाइन नंबर appeared first on Chhattisgarh Times News.

https://chhattisgarhtimes.in/cg/now-7-state-help-line-numbers-instead-of-3-for-homecoming-by-the-state-government/