रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति अश्लील पत्र भेज रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है। यह मामला राजेन्द्र नगर थाना का है। बताया जा रहा है कि पिछले छह महीने से कार्यालय और घर के पते पर अश्लील पत्र आ रहे हैं। पीड़िता मंत्रालय में उपसंचालक के पद पर कार्यरत है। पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत करने के बाद जांच की जा रही है।
*
The post रायपुर : महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी को 6 माह से मिल रहा अश्लील पत्र, अपराध दर्ज appeared first on Chhattisgarh Times News.