Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
रायपुर में होगा लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग, छत्तीसगढ़ भी होगा शामिल

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 फरवरी से 18 फरवरी तक इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है.

इस टूर्नामेंट में शिखर धवन, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, मार्टिन गुप्टिल, ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल जैसे पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे.

इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.

इस टूर्नामेंट में सात टीमें जिनमें छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, हरियाणा ग्लेडियेटर्स, दुबई जायंट्स, गुजरात सैम्प आर्मी, दिल्ली रॉयल्स, बिग बॉयज और राजस्थान किंग्स की टीमें भाग ले रही हैं.

इस बार इंटरनेशनल लीजेंड्स-90 क्रिकेट स्पर्धा की मेजबानी छत्तीसगढ़ कर रहा है.

इससे पहले इस स्पर्धा को श्रीलंका में आयोजित किया गया था. इस बार इसके सभी मैच रायपुर में खेले जाएंगे.

इस लीग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा रहा है.

बताया गया कि प्रदेश के अनुभवी खिलाड़ियों को टीम फ्रेंचाइज ने ‘सी’ कैटेगरी में रखा है. इसमें मुख्य रूप से विशाल कुशवाहा, अमित मिश्रा, कलीम खान, पंकज राव, जतिन सक्सेना और मनोज सिंह हैं.

साथ ही छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की संभावित टीम भी घोषित कर दी गई है. इसमें सुरेश रैना को कप्तान बनाया जा सकता है.

टीम में मार्टिन गुप्टिल, अंबाती रायडु, पवन नेगी, सिद्धार्थ कौल, गुरकिरत सिंह मान, ऋषि धवन, उन्मुक्त चंद, अभिमन्यु मियुन, कॉलिन डी, शेल्डन जैक्सन, केवन कूपर, विशाल कुश्वाहा (छत्तीसगढ़) और अभिषेक साकुजा को शामिल किया गया है.

इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को तीन कैटेगरी ए, बी और सी में बांटा गया है. जिसके आधार पर उन्हें मैच फीस दी जाएगी.

‘ए’ कैटेगरी में सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं ‘बी’ कैटेगरी में घरेलू क्रिकेट खेल चुके खिलाड़ियों को जगह दी गई है. ‘सी’ कैटेगरी में कम अनुभव वाले खिलाड़ी शामिल किया गया है.

The post रायपुर में होगा लीजेंड्स-90 क्रिकेट लीग, छत्तीसगढ़ भी होगा शामिल appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.

https://cgkhabar.com/legends-90-cricket-league-will-be-held-in-raipur-players-from-chhattisgarh-will-also-show-their-skills-20250108/