सत्यपाल राजपूत. रायपुर. रायपुर से झारखंड लौटे मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ आज फिर रायपुर आएंगे. कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए कुछ मंत्री बुधवार को झारखंड लौटें थे. जिसमें सत्यानंद भोक्ता, आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, रामेश्वर उरांव और बादल पत्रलेखा शामिल हैं.
झारखंड से आई चार्टर्ड फ़्लाइट से ये मंत्री वहां के लिए रवाना हुए थे. वहीं दूसरी तरफ झारखंड से कांग्रेसी विधायक प्रदीप यादव रायपुर आ पहुंचे. इस बीच झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि झारखंड सरकार अपना काम कर रही है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बीजेपी ने क्या किया है आप सब जानते हैं. मुख्यमंत्री को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया है. इसके बाद जिस तरह से प्रचार किया गया उससे हमें एहतियात के तौर पर रहना पड़ता है. हमें किसी तरह का डर नहीं है. संख्या बल हमारे पास है.
The post रायपुर से झारखंड लौटे मंत्री CM सोरेन के साथ आज फिर आएंगे वापस, मिनिस्टर ने कहा- हमें किसी का डर नहीं, संख्या बल हमारे पास… appeared first on Lalluram.