महासमुंद. ज़िले में इन दिनों हाथियों ने दस्तक दे दी है..और यही वजह है कि अब रिहायशी इलाक़े के रहवासी भी दहशत में जीने को मजबूर हैं. दरअसल, 19 हाथियों का दल बम्हनी से महासमुंद पहुँच गया है. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, 19 हाथियों का दल पिछले तीन दिनों से महासमुंद, महानदी होते हुए. बम्हनी के राजिम पहुंचा. जहाँ से हाथियों का दल भोर के चार बजे वापस बम्हनी होते हुए महासमुंद शहर के रिहायसी इलाक़े से होते हुए. दलदली जंगल पहुंचा.
इसी दौरान पिटियाझर वार्ड नंबर 03 के खेत मे गोबर लेने गई एक महिला को. दल के एक हाथी ने पटक कर घायल कर दिया. जिसके बाद तत्काल महिला को पुलिसकर्मियों ने बाइक के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. वन विभाग के साथ पुलिस भी हाथियों को खदेड़ने में जुटी हुई है.
The post रिहायशी इलाके में पहुंचा हाथियों का दल..लोगों में दहशत.. गोबर लेने खेत गई महिला को पटक कर किया घायल appeared first on FatafatNews.Com.