गरियाबंद. महासमुंद ज़िले से होते हुए. 23 हाथियों का झुण्ड आज राजिम के पास परसदा जोशी, बकली में पहुँच गया है. जानकारी के अनुसार हाथियों का दल ग्रामीण इलाक़े की रुख कर रहा है. वन विभाग की टीम लगातार इनपर नज़र बनाई हुई है..और लोगों को अलर्ट कर रही है.
वहीं हाथियों के दल का ग्रामीण इलाके आमद से लोगों में दहशत का माहौल है. बता दें बीती रात ये हाथी टीला एनीकट के पास ठहरे हुए थे. हाथियों गांव के पास पहुंचने की सूचना के बाद वन अमला सतर्क हो गया..और आसपास के गाँव को अलर्ट कर घरों में रहने की समझाइश दी.
The post रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा 23 हाथियो का दल, ग्रामीणों में दहशत.. वन विभाग अलर्ट.. ग्रामीणों को घरों में रहने समझाइश appeared first on FatafatNews.Com.