मथुरा। मथुरा में रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल में PUBG खेल रहे क्लास-10 के दो स्टूडेंट्स की रविवार को ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना मथुरा के लक्ष्मीनगर एरिया की है। जमुना पीर पुलिस के अनुसार 18 साल का कपिल और 16 साल का राहुल रविवार को मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसी दौरान वे रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने-अपने मोबाइल पर गेम खेलने लगे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मथुरा कैंटोन्मेंट और राया स्टेशन के बीच हादसे की जगह पर पुलिस ने उनके शवों के पास मोबाइल बरामद किए हैं। एक का मोबाइल डैमेज हो चुका है, लेकिन दूसरे के मोबाइल पर उस समय भी PUBG गेम चल रहा था। पता नहीं चल पाया है कि दोनों किस ट्रेन की चपेट में आए हैं।