प्रयागराज। भारतीय रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के तहत अप्रेंटिस की पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। अप्रेंटिस के 1664 पदों पर भर्ती की जानी है, इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 नवंबर से शुरू हो चुकी है. अभ्यर्थी 1 दिसंबर तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगे। उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं में पास होना चाहिए। साथ ही एनसीवीटी / एससीवीटी से संबद्ध किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ITI सर्टिफिकेट / नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए। एससी, एसटी, पीएच व महिला उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. अन्य से 100 रुपए शुल्क लिए जाएंगे।
इस लिंक कर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं