रांची. दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। ग्लेन फिलिप्स 34 टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से डेब्यू करने वाले हर्षल पटेल ने 2 विकेट लिए।
154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में ही 7 विकेट से जीत हासिल कर ली. केएल राहुल ने 65 और कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रन बनाए. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 80 गेंदों पर 117 रन जोड़े। ऋषभ पंत ने 6 गेंदों पर 12 रन बनाए और छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। वेंकटेश अय्यर भी 12 के स्कोर पर नाबाद रहे।