कोलकाता। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता था। लिया है, इसके बाद वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रहे विराट कोहली पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस हार गए थे। इन तीन लगातार मैचों में भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में एक भी टॉस नहीं हारा है।
टी-20 वर्ल्ड कप एक कप्तान के रूप में विराट कोहली का आखिरी टूर्नामेंट था। इसके बाद रोहित शर्मा को टीम कप्तान बने हैं। कप्तान बनने के बाद रोहित एक बार भी टॉस नहीं हारे हैं। इसके बाद से विराट कोहली को सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है।