सूरजपुर।जिला में गुम इंसानों के दर्ज प्रकरणों में जिले की रामानुजनगर पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। थाना क्षेत्र में
लंबे समय से लापता लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने पिछले दो दिनों में पांच लोगों को ढूंढ निकाला है। जिले में गुम इंसान प्रकरणों के निराकरण कर गुम इंसानों को दस्तयाब करने के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया था। जिसके तहत रामानुजनगर थाने की पुलिस ने गुम हुए चार महिला व एक पुरूष को सकुशल बरामद कर पांच परिवारों के चेहरों पर खुशी की चमक लाने में अहम भूमिका निभाई है।
प्रेस नोट में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रकाश सोनी ने बताया कि रामानुजनगर थाना में दर्ज कराए गए गुम इंसान जिनमें ग्राम कालीपुर, सेन्दरी, सरईपारा, नारायणपुर व परशुरामपुर के पांच लोग घर से बिना बताए कहीं चले गए थे जिनके परिजनों ने थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी रामानुजनगर पुलिस ने पिछले 2 दिनों में मुखबीर की सूचना व प्राप्त जानकारी के आधार पर उनके मिलने के संभावित स्थानों का पता लगाकर दिगर थाना व जिले से 5 लोगों को ढूंढ निकालने में सफलता पाई है।इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विकेश तिवारी, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, फिरोज खान, आरक्षक दीपक यादव सक्रिय रहे।
The post लंबे समय से गुमशुदा 4 महिलाओं सहित 5 लोगों को पुलिस ने ढूंढ निकाला,अभियान की सफलता से कई परिवारों के चेहरे पर खुशी की चमक appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.