बिलासपुर—सिविल लाइन पुलिस ने ईमलीपारा क्षेत्र में घेराबन्दी कर मोटर सायकल सवार नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छानबीन के दौरान दोनो आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा का जखीरा बरामद किया है। बरामद नशे के सामान की कीमत लाखों रूपयों में है। पकड़े गए दोनो आरोपी नाबालिग हैं। दोनों के पास से 10 हजार चार सौ नाइट्रोशन टेबलेट जब्त हुआ है। मोटरसायकल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सिविल लाइन थाना प्रभारी की अगुवाई में भारी मात्रा में नशे का जखीरा बरामद किया गया है। मुखबीर की सूचना पर की गयी कार्रवाई में ईमलीपारा क्षेत्र में चन्द्रिका हॉटल के पीछ मोटरसायकल सवार दो नाबालिगों को घेराबन्दी के बाद पकड़ा गया। जांच पड़ताल के दौरान दोनो आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद किया गया। आरोपियों के पास से लाखों रूपए कीमती नाइट्रोशन की 10 हजार से अधिक टेबलेट जब्त किया गया है। इसके अलावा मोटरसायकल को पुलिस ने कब्जे में लिया। पकड़े गए दोनों नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।
आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनीप रात्रे उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव आरक्षक सरफराज खान धीरेंद्र तोमर मनोज बघेल राजेश नारंग देवेंद्र दुबे अविनाश पांडे का महत्वपूर्ण विशेष योगदान रहा।
The post लाखों रूपयों का नशे का टेबलेट बरामद..दो नाबालिग गिरफ्तार..मोटरसायकल भी जब्त appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.