रायपुर। तेलिबांधा में पान दुकान की आड़ में हुक्का की होम डिलीवरी हो रही थी. जन्नत पान पैलेस का संचालक राजा जुर्यानी हुक्का और प्लेवर की होम डिलीवरी करते पकड़ाया है. संचालक के निसानदेही पर 5 हुक्का पाट और लगभग 1.5 लाख का जरदायुक्त रॉ मटेरियल फ़्लेवर जब्त किया गया है. पान दुकान में लिमिटेड …
The post लालच, हुक्का और जेल: जब ग्राहक बनकर हुक्का खरीदने पहुंची पुलिस, पैसों की लालच में धरा गया नशे का सौदागर, इतने लाख का रॉ मटेरियल appeared first on लल्लूराम.