बलौदाबजार। यहां तीन युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताक्र दो मजदूरों को रोका और उनसे 20 हजार रुपए छीन लिए। मजदूरों ने विरोध किया तो लुटेरे उलटे दोनों को हथबंद पुलिस चौकी ले गए। वहां प्रभारी के सामने ही इन्हें बेल्ट से पीटा। मामला उजागर होने के बाद SP ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है।
बलौदाबजार जिले में पुलिस की शह पर ही गुंडागर्दी और लूट की वारदातें हो रहीं हैं । बदमाश इतने ज्यादा दबंग हो गए हैं कि दूसरों को चोर बताकर पुलिस के सामने ही उनकी पिटाई कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है। हरियाणा निवासी हार्वेस्टर संचालक इंद्रजीत सिंह अपने दोस्त पर्छदीप के साथ काम से लौट रहा था। इसी दौरान हथबंद के तिगड्डा चौक पर तीन युवकों सत्य प्रकाश देवांगन, तरुण पांसे और गिरीश वर्मा ने उन्हें रोक लिया। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए तीनों ने कहा कि तुम लोग बाइक चोरी करते हो। फिर पुलिस कार्रवाई का डर दिखाते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी।
इस बीच एक आरोपी ने इंद्रजीत के बैग में रखे 20 हजार रुपए भी लूट लिए। इंद्रजीत और पर्छदीप ने इसका विरोध किया तो तीनों आरोपी उन्हें पकड़ कर हथबंद पुलिस चौकी ले गए। वहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी बेल्ट और पट्टे से बुरी तरह से पिटाई कर दी। इसके चलते उनकी पीठ पर गंभीर निशान पड़ गए हैं। किसी तरह वहां से निकले दोनों मजदूरों ने इसकी जानकारी अन्य लोगों और पुलिस अफसरों को दी।
दबाव बढ़ता देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार देर शाम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं SP ने चौकी प्रभारी और हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र नेताम को सस्पेंड कर दिया है। अपने आदेश में SP ने लिखा है कि प्रभारी की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र में मारपीट की घटना घटित होने के उपरांत भी आरोपियों को नहीं रोकने के लिए हथबंद पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र नेताम को निलंबित किया गया है।
The post लुटेरों ने 2 मजदूरों को चोर बताकर चौकी प्रभारी के सामने ही पीटा, SP ने प्रभारी को किया निलंबित appeared first on The Rural Press.