तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)कोविड-19 के कारण लोगों को भोजन की समस्या न हो. इसके लिए प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड विहिन लोगों को भी चांवल देने का निर्णय प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लिया गया है.विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि इस मुसिबत में लोगों को भूखा सोना न पडे इसके लिए सरकार ने राशन कार्ड विहिन व्यक्ति को भी चांवल उपलब्ध करा रही है.नगरपालिका क्षेत्र तखतपुर में ऐसे हितग्राही जो राशन कार्ड विहिन है जिनका अभी नही बन पाया है.उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास ने अपनी निधि से उन जरूरत मंद हितग्राहियो को अपने अध्यक्ष निधि से 25 -25 किलो चावल प्रदान किया गया.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहा क्लिक कीजिये
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सभी जनप्रतिनिधियों को अपनी निधि अपने क्षेत्र के जनता में खर्च करने के लिए कहां है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए घर कैसे परिवार ने राशन कार्ड नहीं है उन्हें चांवल प्रदान किया जा रहा है.हितग्राहियों को नगरपालिका में चांवल वितरीत किया गया इस वितरण कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी, मुन्ना श्रीवास, बाला सिंह मोहित, राजपूत बिहारी देवांगन, कैलाश देवांगन, अभिषेक पांडेय, शैलेंद्र निर्मलकर उपस्थित थे।
The post लॉकडाउन: नगर पालिका अध्यक्ष ने बिना राशन कार्ड जरूरतमंदों को मुहैया कराया चावल appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.