मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से देशभर के मजदूरों की होगी विशेष ट्रेन से घर वापसी -विकास उपाध्याय
रायपुर/ 1 मई 2020 /लॉक डाउन के कारण देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर तीर्थयात्री पर्यटक छात्रों को वापस लाने विशेष ट्रेन की सुविधा मिलने पर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने हर्ष व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संवेदनशील मुख्यमंत्री है हर वर्ग की चिंता करते हैं विपत्ति के समय
राज्य के बाहर फंसे मजदूरों के रहने खाने के साथ उन्हें आर्थिक मदद किये।बाहर फंसे मजदूरों को एहसास होने नही दिए कि वे सब घर से बाहर है। छत्तीसगढ़ में भी अन्य राज्यों से आए मजदूरों को अतिथि देवो भवः की तर्ज पर उनकी देखभाल की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयासों से देशभर के मजदूरों को विशेष ट्रेन से घर वापस आने का मौका मिला। इस दौरान विकास उपाध्याय ने कहा कि संकट के समय में भी भाजपा के राज्यसभा सदस्य भाजपा के सांसद और भाजपा के विधायकों का रवैया छत्तीसगढ़ विरोधी ही रहा है कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों का सहयोग बयानबाजी के अलावा शून्य रहा है ।भाजपा के सांसदों का छत्तीसगढ़ के प्रति नकारात्मक सोच परिलक्षित होते रहा है पूर्व में भी केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के हित को बाधित किया गया तब भी भाजपा के सांसद मौन रहे हैं भाजपा के नेता सांसद मात्र राजनीतिक रोटी सेकने के लिए छत्तीसगढ़ के हितैषी होने का स्वांग करते हैं असल में भाजपा के नेताओं सांसदों में छत्तीसगढ़ की हित की बातों को केंद्र सरकार के पास रखने की सामर्थ की कमी है। संकटकालीन दौर में छत्तीसगढ़ की जनता को अफसोस हुआ आखिर उन्होंने भाजपा के इन सांसदों को क्यों चुना आने वाले चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता अपने गलतियों को सुधारेगी।विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी।
The post लॉक डाउन के कारण देशभर में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूर तीर्थयात्री पर्यटक छात्रों के लिए ट्रेन चलाए जाने का विधायक विकास उपाध्याय ने स्वागत किया appeared first on Media Passion Chhattisgarh Hindi News.