हैदराबाद। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम CNLU ने क्लैट परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। कॉमल लॉ एडमिशन टेस्ट 2022 प्रवेश परीक्षा वर्ष 2022 में दो बार आयोजित की जाएगी। नालासाल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें पहली बार वर्ष 2022 में दो बार क्लैट परीक्षा का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। क्लैट 2022 (Common Law Admission Test, CLAT) के पहले चरण का आयोजन 8 मई को और दूसरा चरण 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। एग्जीक्यूटिव कमेटी और जनरल बॉडी की बैठक में क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कुछ अन्य बदलावों का फैसला किया गया, जो कि उम्मीदवारों के लिए पहले से अधिक सहयोगी होंगे। बैठक में हिदायतउल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर के वाइस चांसलर वी सी विवेकानंदन को क्लैट 2022 परीक्षा के लिए कन्वेनर चुना गया है।
सामान्य छात्रों को फीस में राहत
बैठक में क्लैट 2022 के लिए काउंसलिंग फीस में कमी की गई है। इस बार आयोजित की जाने वाली क्लैट परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों में से जनरल कटेगरी के लिए काउंसलिंग फीस 50 हजार की बजाय 30 हजार ही होगी। वहीं, एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग और अन्य आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग फीस 20 हजार रुपए ही होगी।