नेशनल डेस्क। आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर वायु प्रदूषण पर सुनवाई हुई है। दौरान केजरीवाल सरकार बोले वायु प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने के लिए हम तैयार हैं।
इसी के साथ केजरीवाल सरकार ने यह भी कहा कि अकेले दिल्ली में ही नहीं NCR में भी लॉकडाउन लगना चाहिए। दिल्ली सरकार ने कहा कि सिर्फ राजधानी में लॉकडाउन लगाने से कुछ नहीं होगा इसके आसपास के क्षेत्रों में भी इसे लागू करने से ही इसका प्रभाव दिखेगा।
पहले दिए गए दिल्ली सरकार के एक बयान के अनुसार, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी एक हफ्ते तक घर से काम कर रहे है। 14 से 17 नवंबर तक निर्माण गतिविधियां प्रतिबंधित है।
हालांकि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली-सा सुधार हुआ है, लेकिन अब भी यह ‘बेहद खराब’ कैटगरी में हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…
The post वायु प्रदूषण के खिलाफ एक हफ्ते का लॉकडाउन के लिए तैयार दिल्ली : केजरीवाल सरकार appeared first on The Rural Press.