बिलासपुर—कम्यूनिटी और बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने वार्ड संगियों के साथ समीक्षा बैठक कर जरूरी बातों को साझा किया। एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्ड संगियों को ईनाम के साथ सम्मानित किया। और जरूर दिशा निर्देश भी दिया। दीपक कुमार झा ने वार्ड संगियों 100 से अधिक CCTV कैमेरे, बदमाशों की सूची को साझा भी किया।
बिलासपुर जिले में कम्यूनिटी और बेहतर पुलिसिंग के लिए नियुक्ति वार्ड संगियों की वरिष्ठ पुलिस कप्तान दीपक कुमार झा ने बिलासागुड़ी कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक किया। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ शहर के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। एसपी ने वार्ड संगियों को पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की ।
बैठक के दौरान वार्ड सांगिओ ने अपने अपने वार्ड में अब तक जनता के सहयोग से 100 से अधिक CCTV कैमेरा लगवाना बताया। संख्या में बढ़ोतरी करने की बात भी साझा किया। नए गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाशों की लिस्टिंग करने पृथक से वार्ड सांगिओ को पुलिस कप्तान ने निर्देश दिया।
पुलिस कप्तान ने उपस्थित लोगों को बताया कि समर्पण अभियान के तहत वार्ड सांगियों के माध्यम से अब तक सैकड़ो की संख्या में वरिष्ठ जनो को शामिल किया गया। मीटिंग में दीपक कुमार झा ने वार्ड संगियों को वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की जानकारी के बताया।
वार्ड संगी अभियान की सफलता पर पुलिस कप्तान ने संतोष जाहिर कर बताया कि ज़िले में शत प्रतिशत COVID वैक्सिनेशन के लिए भी पूरी ताकत से प्रयास करना है।
वार्ड संगियों को अपने क्षेत्र में मज़बूत पकड़ बनाते हुए गतिविधियों पर लगातार नजर बनाकर रखना है। निरंतर पेट्रोलिंग कर समन्वय पुलिस और जनता के बीच भी स्थापित करना है। क्षेत्र में होने वाली किसी भी प्रकार की संदिग्ध और अवैधानिक गतिविधियों की सूचना देना है। ताकि गलत गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किया जा सके।
बैठक में विशेष रूप से UNICEF की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रीमा गांगुली भी उपस्थित थीं। उन्होने कोविड वैक्सिनेशन और प्रोटकॉल समेत भविष्य के लिए योजना की जानकारी दी। वार्ड संगियों को बताया कि जन सहयोग से अपने वार्ड में CCTV कैमेरा लगवाना है।
बैठक दौरान पुलिस कप्तान समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्यों करने वालों को प्रशस्ति पत्र के साथ ईनाम नगद भी दिया।
The post वार्डसंगियों को बधाई..पुलिस कप्तान दीपक झा ने कहा.. समन्वय बनाकर निभाएं अपनी जिम्मेदारी.. appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.