गरियाबंद. प्रदेश के गरियाबंद जिले के एक पोल्ट्री फार्म में 4 पैरों के साथ अंडे से चूजा निकला है. जिसे देखने के लिए क्षेत्रवासियों की भीड़ जमा हो गई है. यह पूरा मामला गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम पंडरीपानी का है.
दरअसल पंडरीपानी गांव के चंद्राकर फार्म में आज अंडे से एक चार पैरों वाला चूजा निकला. जिसके बाद उसे देखने के लिए ग्रामीणों की फार्म में भीड़ जमा हो गई. इस घटना को क्षेत्रवासी चमत्कार मान रहे हैं. और इससे जुड़ी तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर जिला पशु चिकित्सक डॉ जोशी ने कहा कि ऐसा कभी-कभी होता है. लाखो हजारों में एक केस देखने को मिल जाता है. यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि सिर्फ एक घटना है.
The post वीडियो : छत्तीसगढ़ के इस जिले के पोल्ट्री फार्म में अंडे से निकला चार पैरों वाला चूजा.. क्षेत्रवासी मान रहे चमत्कार.. पशु चिकित्सक ने कही यह बात.. देखें वीडियो.. appeared first on FatafatNews.Com.