बिलासपुर के कोटा में वैक्सीन से मौत मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है। राज्य स्तरीय जांच पूर्ण होने तक उस बैच की वैक्सिनेशन को बंद करा दिया है।
वैक्सीन से मौत मामले मे जिले के दौरे पर आए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राज्य स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उस बैच के वैक्सिनेशन को रोक दिया गया है। अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
The post वैक्सीन से मौत के मामले में स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा फैसला appeared first on CG News | Chhattisgarh News.