पटना।बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार ने गांव के चौकीदार से लेकर मुख्यालय के शीर्ष अधिकारियों तक की जिम्मेवारी तय करते हुए गड़बड़ी में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और खुफिया तंत्र को मजबूत करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मंगलवार को अपने सचिवालय स्थित ‘संवाद’ कक्ष में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि शराबबंदी का किसी भी स्तर से उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे पूरी मुस्तैदी एवं मनोयोग से काम करें। उन्होंने कहा कि न राज्य में शराब आने देंगे और न किसी को शराब पीने देंगे, इसी मानसिकता के साथ काम करें जो भी सरकारी अधिकारी, कर्मचारी गड़बड़ी करते हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
The post शराबबंदी को लेकर सरकारी अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेवारी तय,किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.