रायपुर 6 मई 2020। छत्तीसगढ़ के शराबप्रेमियों के लिए अच्छी खबर नहीं है। अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही शराब की दुकानें खुलेगी, जबकि दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेगी। दरअसल राज्य सरकार ने प्रदेश में हर सप्ताह दो दिनों के लिए कंप्लीट लॉकडाउन का निर्देश दिया है। उस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही दुकानें खुलेगी।
जाहिर है कि अन्य दुकानों की तरह शराब की दुकानें भी उस दौरान बंद रहेगी। जारी निर्देश के मुताबिक हर सप्ताह शनिवार और रविवार को प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है। मतलब हर सप्ताह वीकंड में शराब का स्वाद प्रदेशवासियों को नहीं मिल पायेगा।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सहमति प्रदान की है। जिसमें उन्होंने प्रदेश में मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को प्रदेश में लाॅकडाउन करने का सुझाव दिया है।चालू मई महिने के सभी शनिवार और रविवार को अब पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस लाॅकडाउन में सब्जी, दूध, चिकित्सा सहित अन्य अत्यावश्यक सेवाओं को चालू रखने को कहा है।कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा यह अहम कदम उठाया गया है। जिसके तहत अब पूरे मई महिने के शनिवार और रविवार के दिन प्रदेश में लाॅकडाउन रहेगा।
The post शराब दुकान- ब्रेकिंग : हर सप्ताह 2 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें……कंप्लीट लाकडाउन के निर्देश की वजह से दुकानें रहेगी बंद … जानिये सप्ताह में कौन-कौन से दिन खुली रहेगी दुकानें appeared first on NPG | A Complete News Website.