दिल्ली।दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री के लिए अब ई-टोकन सिस्टम लागू किया है। सरकार ने यह सिस्टम शराब की दुकानों पर लग रही भीड़ के मद्देनजर लिया है, ताकि दुकानों पर नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके।सरकार ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए एक वेब लिंक जारी किया गया है। इस लिंक पर जाकर शराब खरीदने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति अपनी जानकारी भर कर शराब खरीदने का समय ले सकता है। उसके मोबाइल पर ई-कूपन भेज दिया जाएगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री के लिए शुरू किया ई-टोकन सिस्टम(demo token in pic)। शराब खरीदने वाले लोग जारी वैबसाइट पर जाकर नजदीकी दुकान पर शराब खरीदने का ले सकते हैं| pic.twitter.com/1rD8ZbssRm
— AAP Express
(@AAPExpress) May 7, 2020
The post शराब बिक्री के लिए शुरू ई-टोकन सिस्टम,ऐसे करे अप्लाई appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.