Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
शहर ब्लाक 2में तीन दिन चलेगी पदयात्रा..बैठक में फैसला.अरविन्द की अगुवाई में तैयार हुआ रोड मैप

बिलासपुर—–बढ़ती महंगाई और केंद्र सरकार की नाकाम नीतियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे प्रदेश में 14 से 29 नवंबर तक जन जागरण अभियान पदयात्रा का एलान किया है। पीसीसी प्रमुख के निर्देश पर बिलासपुर में भी पदयात्रा में कांग्रेस नेता बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी 2 के क्षेत्रों में तीन दिन यानि 23 से शुरू होकर पदयात्रा 25 नवम्बर तक चलेगी। पदयात्रा की अगुवाई ब्लाक कांग्रेस 2 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला करेंगे।
 
           जन जागरण अभियान पदयात्रा की तैयारी को लेकर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने बैठक कर क्षेत्र के सभी नेताओं को  कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही । अरविन्द ने बताया कि शनिवार को आयोजित ब्लाक कांग्रेस 2 की बैठक में बिलासपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पदयात्रा की रूपरेखा और रोड मैप तैयार किया गया है। बैठक में  विशेष रूप से कार्यक्रम प्रभारी समन्वयक अध्यक्ष राकेश शर्मा, सदस्य महेश दुबे और समीर अहमद समेत संगठन के पदाधिकारियों के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसियों ने शिरकत किया।
 
      अरविन्द शुक्ला ने बताया कि बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 में पदयात्रा 23 नवंबर से पदयात्रा प्रारंभ होगी।  समापन 25 नवंबर को होगा। बैठक में जन जागरण पदयात्रा को सफल बनाने  उपस्थित नेताओं के सुझावों को गंभीरता से लिया गया है। 
 
               बैठक में ब्लॉक काँग्रेस 02 की पर्यवेक्षक सीमा सोनी,शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला,महिला शहर अध्यक्ष सीमा पांडे,शहर उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा,शहर महामंत्री देवेंद्र सिंह बाटू,वरिष्ठ कांग्रेसी शिवप्रताप साव,शिवा मिश्रा,इकबाल हुसैन,सुदेश दुबे साथी,कृष्ण मुरारी दुबे,केशव गोरख,शमशेर खान,पार्षद प्रियंका यादव,रामा बघेल,पार्षद पति जुगलकिशोर गोयल,पार्षद प्रत्याशी पुष्पा दुबे,अनिल घोरे,एल्डरमेन एवँ पार्षद प्रत्याशी शेलेन्द्र जयसवाल,सुबोध केसरी,दीपांशु श्रीवास्तव,अखिलेश गुप्ता,महिला शहर महामंत्री दुर्गा मिश्रा,गायत्री कश्यप,सरिता शर्मा,किरण कश्यप,शहर सँयुक्त महामंत्री शिव शंकर कश्यप,काजू महराज,राजीव साव,नीलेश मांडेवार,शेलेन्द्र मिश्रा,गजेंद्र श्रीवास्तव,अमित दुबे,वैभव शुक्ला,महेंद्र यादव,करम गोरख,ओम कश्यप,सूर्या कश्यप,सत्येन्द्र सोनी,अनुनय सिंह,गुलशन सोन,भरत देवांगन,पिंकल देवांगन,जयदीप रॉबिन्सन,चंद्रहार्स केशरवानी,हसन अली,दीपक कश्यप,पार्थो साह,आदेश पांडे,शत्रु विक्रम,आनन्द गुप्ता,रामदुलारे रजक,उमेश वर्मा,नवदीप शर्मा,आलोक वर्मा,शशांक देवांगन,साहिल वर्मा,रिंकी भोई,हेमिन भोई,रवि सोनी,सुनील पांडे,सूर्य प्रकाश,रूपेश यादव,विनोद कुमार,शुभम पानीकर, सोनू यादव,लता भोई,आरती भोई,मेलन भोई,प्रीति भोई ने हिस्सा लिया।

The post शहर ब्लाक 2में तीन दिन चलेगी पदयात्रा..बैठक में फैसला.अरविन्द की अगुवाई में तैयार हुआ रोड मैप appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.

https://www.cgwall.com/padyatra-will-run-for-three-days-in-city-block-2-decision-in-the-meeting-road-map-prepared-under-the-leadership-of-arvind/