रांची। न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में खेले गए दूसरे टी20 में हर्षल पटेल का इंटरनेशनल डेब्यू शानदा रहा है। इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए हर्षल ने अपने 4 ओवर यानी 24 गेंदों के स्पेल में सिर्फ 25 रन दिए। उनकी 13 गेंदें डॉट रहीं। न्यूजीलैंड के बैट्समैन इसे छू भी नहीं सके। रांची टी 20 में हर्षल पटेल को मौका चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह मिला था। सिराज बाएं हाथ में लगी चोट के चलते रांची टी20 से बाहर रहे। उनकी जगह पर हर्षल पटेल को डेब्यू करने का मौका मिला। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल भारत की ओर से मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहे। हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची टी 20 में 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बाउंड्री दी और 13 गेंदें डॉट फेंकी। हर्षल पटेल का पहला इंटरनेशनल शिकार कीवी बल्लेबाज डेरेल मिचेल बने। जबकि उन्होंने दूसरा विकेट मार्क चैपमैन का लिया। चैपमैन ने जयपुर में 63 रन बनाए थे। की अर्धशतकीय पारी खेली थी।