दुबई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मैदान पर की गई अपनी हरकत की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। उन पर बैन की भी मांग की जा रही है। शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेशी बल्लेबाज को गेंद मार दी। तीसरा ओवर फेंक रहे अफरीदी की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन ने शानदार छक्का लगाया, इसके बाद शाहीन अफरीदी भड़क गए। अगली गेंद पर अफीफ हुसैन ने गेंद को आराम से खेला और गेंद सीधे शाहीन के हाथ में गई। शाहीन ने गेंद पकड़ते ही सीधे थ्रो फेंक दिया जो कि अफीफ हुसैन के पांव पर जा लगा। गेंद उनके पैर पर जा लगा. जिसके बाद वो नीचे गिर गए और दर्द से तड़पने लगे। हालांकि अफरीदी इसके बाद हुसैन के पास गए और उसे उठाया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी अफीफ से उनका हालचाल पूछा. अफीफ लंगड़ा कर चल रहे थे लेकिन अच्छी बात ये रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी थी. शाहीन अफरीदी की ये हरकत क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आई एक मैच का बैन लगाने की मांग की.