बिलासपुर।1 जुलाई की स्थिति में 2 साल पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना है।इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के ब्लॉकों में तैयारियां शुरू कर दी गई है। 1 जुलाई 2020 की स्थिति में 2 साल पूरा करने वालों का संविलियन होगा। इसके लिए जिले के विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा ने सभी संकुल शैक्षिक समन्वयक को पत्र लिखकर उन शिक्षाकर्मियों की जानकारी और गोपनीय चरित्रावली सह दस्तावेज कार्यालय में मंगाए हैं।जिनकी सेवा अवधि 2 साल पूर्ण हो चुकी है या फिर 1 जुलाई 2020 की स्थिति में जिन की सेवा 2 साल पूर्ण हो रही है। ताकि समय पर शिक्षा कर्मियों का नियमितीकरण और संविलियन शासन की मंशा अनुसार हो सके।इस तरह की कार्यवाही जिले के दूसरे इलाकों में भी शुरू हो गई है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
इसमें शिक्षाकर्मी 2 साल की सेवा पूरी करने पर स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो जाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग में 2 साल में संविलियन होने का लाभ प्रदेश के लगभग 16000 शिक्षा कर्मियों को मिलेगा इसमें जिले के शिक्षक पंचायतों की संख्या करीब चार सौ है। इसके लिए 2 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों का वरिष्ठता सूची पहले ब्लॉक स्तर पर जारी होगा।इसके बाद जिला स्तर पर जारी किया जाएगा। उसका दावा आपत्ति का निराकरण करने के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।
The post शिक्षाकर्मी संविलियन:दो साल सेवा पूरी करने वाले शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन,जिले के ब्लॉक ऑफिस मे कार्यवाही शुरू appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.