रायपुर 2 मई 2020। अब बिलासपुर के कोटा के बाद GPM जिला के पेंड्रा से भी संविलियन की शुरुआत हो गयी है। पेंड्रा के बीईओ ने आदेश जारी कर गोपनीय प्रतिवेदन सह दस्तावेज जमा कराने को कहा है। बीईओ ने सभी संकुल समन्वयक को संविलियन की अहर्ता पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों को गोपनीय प्रतिवेदन सह दस्तावेज जमा कराने को कहा है।
आदेश के मुताबिक संविलियन की अहर्ता रखने वाले शिक्षाकर्मियों को 11 तरह के दस्तावेजों को जमा करने को कहा गया है। आदेश के मुताबिक संविलियन के लिए गोपनीय प्रतिवेदन के लिए दस्तावेजों को 1 जुलाई तक जमान कराना होगा।
The post संविलियन :….अब इस जिले में शुरू हुई संविलियन की सुगबुगाहट…. 1 जुलाई तक मांगे गये ये 11 दस्तावेज… गोपनीय प्रतिवेदन व दस्तावेज के लिए इन… appeared first on NPG | A Complete News Website.