Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस की तिरछी नजर..पुलिस कप्तान ने लिया जायजा..जारी किया फरमान..आनलाइन चाकू खरीदने वाले जमा करें हथियार
बिलासपुर— पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने मंगलवार को शहर के संवेदशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मौके पर मौोजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया। साथ ही जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का फरमान भी सुूनाया। भ्रमण के बाद पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर थानेदारों को आनलाइन चाकू बिक्री करने वालों की सूची थमाया। सभी को चाकू जमा कराने का आदेश भी दिया। इसके अलावा पुलिस कप्तान के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर शराब परिवहन समेत चाकूबाजों और गुप्तीबाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जुआरियों को भी धर दबोचा है।
 
पुलिस कप्तान ने लिया मतदान केन्द्र का जायजा
 
 पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने नगर क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती और जरहभाटा स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनाती का फरमान सुनाया। साथ ही गश्त कार्रवाई को तेज करने को भी कहा है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सुमीत कुमार उपस्थित रहे। 
 
आनलाइन चाकू खरीदी का रिकार्ड तैयार
 
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ ऑनलाइन चाकू डिलीवरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पिछले एक साल में किसी भी प्रकार के चाकू ऑनलाईन मंगवाने वाले  ग्राहकों की तैयार सूची थाने के हवाले किया है। उन्होने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि आनलाइन चाकू खरीदी करने वालों से चाकू जमा कराएं। जमा कराने के दौरान घरेलू उपयोग के लिए मंगवाए चाकू को वापस कर दे। यदि लगे कि चाकू का उपयोग घरेलू उपयोग के लिए नहीं है तो उसे सुरक्षार्थ तत्काल जमा कराएं। ग्राहको को निर्देश भी दें कि चाकू जमा नहीं होने की सूरत में निरीक्षण के दौरान हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।
 
गुप्ती के साथ पकड़ाया आरोपी
                   
बिल्हा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर दगौरी में एक आरोपी को गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बाजार चौक से घेराबन्दी के बाद धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल साहू बताया। आरोपी के खिलाफ खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
 
शराब परिवहन करते पकड़ाया
 
कोटा पुलिस ने देशी शराब परिहवन करते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम रामदुलार सूर्यवंशी है। पुलिस के अनुसार आरोपी रामदुलार सूर्यवंशी चनाडोंगरी के रहने वाला है। गनियारी से शराब लेकर  मोटर साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। छानबीन के दौरान आरोपी से करीब 7 लीटर शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
 
 
जुआरी के साथ गुप्तीबाज पकड़ाया
 
निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान के आदेश पर अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत नया बस स्टैंड तखतपुर मे धारदार चाकू के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार  आरोपियों का नाम नरेश  सिंह ठाकुर,जितेंद्र कुमार बघेल, धीरेंद्र  तिवारी,हेमलाल बघेल  , रमेश कुमार खुटेल है। 
 
धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार
 
सरकन्डा पुलिस ने स्ट्रीट भ्रमण के दौरान प्रथम हास्पिटल के पास एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम  सुमित उर्फ सेट्ठी पाण्डेय है। आर्म्स एक्ट के तहत् न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
 
दुकान में घुसकर लूटपाट
 
सिविल लाईन पुलिस ने मंगला चौक स्थित किराना दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी अमर यादव को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी धारदार चापड़ के साथ दुकान में दाखिल हुआ। गल्ला तोड़कर सारा रूपया लेकर फरार हो गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को नगद समेत चापड़ के साथ धर दबोचा। विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
https://cgwall.com/police-captain-issued-stock-of-the-police-captain-at-sensitive-polling-stations/