मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 1989 में 16 साल 2015 दिन की उम्र में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। वह आज भी भारत के लिए डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। हाल ही में एक फैन ने सचिन के उस खास मैच की एक याद सोशल मीडिया पर शेयर की जो सचिन के दिल को भी भा गई। नितिन नाम के इस फैन ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर 1989 में कराची में हुए सचिन के डेब्यू मैच के प्रेस टिकट की है। टिकट पर सचिन तेंदुलकर ने खुद लिखा है-
यह मेरा बिग प्लान था जो सच हुआ आपको आपके सपने के लिए शुभकामनाएं।’ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में नितिन ने लिखा, ‘मेरा अनमोल और यादगार टिकट। शुक्रिया सचिन पाजी हमें क्रिकेट से प्यार करवाने के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए।
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई जिसके बाद सचिन की भी नजर इस पर गई और उन्होंने इसे शेयर भी किया। शेयर करते हुए सचिन ने कैप्शन में दिल की इमोजी पोस्ट की।